लॉकडाउन की वजह से शिक्षा के क्षेत्र बदलाव, वेबिनार से शिक्षक और छात्रों के बीच संवाद

राजतिलक शर्मा
कोविड-19 और लॉकडाउन के कारण पिछले एक महीने से शिक्षा जगत में भी बदलाव हो रहे हैं। सटे-होम के तहत आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज ग्रेटर नोएडा और स्किलिंग यू के संयुक्त प्रयास से लाइव फेसबुक वेबिनार का आयोजन किया गया। यह वेबिनार कॉलेज के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल, और पॉलिटेक्निक कॉलेज के डायरेक्टर उमेश कुमार के दिशा-निर्देशों के तहत किया गया। इस वेबिनार में मोटिवेशनल स्पीक अमर चौधरी, ट्रेनर मयंक गुप्ता, स्किलिंग यू के सी.ई.ओ प्रवीण कुमार राजभर ने भी भाग लिया। अमर चौधरी ने परिवर्तन मैनेजमेंट पर प्रकाश डालते हुए कहा कि व्यक्ति को सुनने की आदत होनी चाहिए। इससे निर्णय लेने में काफी आसानी होती है। वहीं किसी भी कार्य को समय पर करने स्किल सीखना बहुत जरूरी है, क्योंकि समय पर किए गए काम से ही आप अपने उद्देश्य को पूरा कर सकते हैं। वहीं आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने भी ,हाउ टू राइट ए रिसर्च पेपर, शीर्षक पर वेबिनार का आयोजन किया। इसमें R N B ग्लोबल यूनिवर्सिटी बीकानेर के प्रोफेसर डॉ ए. एस नारायणन ने कहा कि एक मैनेजमेंट ग्रेजुएट के लिए रिसर्च ज़रूरी है तथा आज के गूगल की दुनिया में कैसे स्टूडेंट्स शार्ट कट द्वारा इस रिसर्च की गंभीरता से न लेते हुए अपना नुकसान कर रहे हैं । उन्होंने आगे कहा कि एक बार सही टॉपिक का चुनाव हो जाये तो रिसर्च बहुत आसान हो जाती है। वहीं इस वेबिनार में एमबीए के अनेक छात्रों ने भी भाग लिया। दूसरी तरफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल कि समय के साथ बदवाल ही प्रकृति का नियम है। इसलिए समय के साथ जानकारी बढ़ानी बहुंत जरूरी है। इसके द्वारा ही सफलता आपके कदम कदमों में होगी।