उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने आज मिशन शक्ति के तीसरे चरण का आगाज़ किया है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत अन्य नेता मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में सीएम ने कई योजनाओं का उद्घाटन किया। बता दें, इस मिशन का उद्देश्य युवा शक्ति और महिला शक्ति को आर्थिक व शैक्षिक लाभ पहुंचाना है। कार्यक्रम के दौरान निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत 29.68 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 451 करोड़ की धनराशि हस्तांतरित की गई। इसके अलावा सीएम कन्या सुमंगला योजना के तहत 1.55 लाख बेटियों के खातों में 30.12 करोड़ की धनराशि ट्रांसफर की गई। वहीं, इस कार्यक्रम में 75 समाजसेविकाओं को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। इनमें पुलिस, स्वास्थ्य और सफाई कर्मी शामिल मुख्य रुप से शामिल थीं। कार्यक्रम के दौरान एक लाख स्वंय सहायता समूह बनाने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा सीएम ने बालिनी दुग्ध उत्पादन कंपनी की कई शाखाओं को स्थापित करने की घोषणा की है।

About Post Author