रोटरी क्लब ग्रीन और नवीन अस्पताल ने संयुक्त रूप से लगाया वैक्सीनेशन कैंप

ग्रेटर नोएडा के अल्फा-2 सेक्टर में शुक्रवार को रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा और नवीन अस्पताल ने संयुक्त रूप से कोरोना वैक्सीनेशन का कैंप लगाया। इस बात की जनाकारी देते हुए क्लब के सदस्य हरवीर मावी ने कहा कि और 24 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। दूसरी तरफ नवीन अस्पताल के प्रबंधक रमेश त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों को ज़्यादा से ज्यादा जूस और पानी के साथ-साथ अधिक से अधिक मात्रा में फल का सेवन करना चाहिए।

अगर वैक्सीन लगवाने के बाद किसी भी प्रकार से समस्या महसूस होती है तो तुरंत अस्पताल से संपर्क करना चाहिए। पहली डोज के बाद दूसरी डोज 28 दिन बाद लगवानी चाहिए तभी वैक्सीन का कोर्स पूरा होता है। इस दौरान क्बल के अध्यक्ष मुकुल गोयल ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है किसी को दूसरे लोगों के बहकावे में नहीं आना चाहिए। वैक्सीनेशन के दौरान विनय गुप्ता, एम पी सिंह, कपिल गुप्ता, विजय शर्मा, ,अतुल जैन ,हरबीर मावी ,प्रीति अग्रवाल ,अमित राठी, आशुतोष अग्रवाल,शुभम सिंघल, अशोक अग्रवाल ,एल पी गुप्ता,पवन भाटी ने कैंप लगवाने के दौरान सहयोग किया

About Post Author