राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने नोएडा में किया प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन, कोरोना को हराने में मिलेगी मदद

नोएडा के रोटरी ब्लड बैंक में कोरोना मरीजों के लिए शनिवार को प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने किया। नोएडा शहर में राज्य का यह पहला प्लाज्मा बैंक है। प्लाज्मा बैंक से कोरोना को मात देने में काफी मदद मिलेगी। प्लाज्मा बैंक के उद्घाटन के मौके पर जिलाधिकारी सुहास एल वाई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक अहोरी और पुलिस आयुक्त आलोक सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान राज्यमंत्री ने जिले में कोविड-19 की स्थिति के बारे में भी अधिकारियों से बातचीत भी की। रोटरी क्लब नोएडा के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब ने हमेशा से ही दुनियाभर में समाजसेवा के कार्यों में आगे बढ़कर हिस्सा लिया है। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना को देखते हुए प्लाज्म की मांग काफी बढ़ गई है।

इसी मांग को देखते हुए रोटरी क्लब ने प्लाजमा बैंक की स्थापना की है। अब इससे कोरोना के अधिक से अधिक लोगों की जान को बचाया जा सकता है। राज्यमंत्री अतुल गर्ग और जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने रोटरी क्लब के इस कदम की काफी तारीफ भी की। वहीं रोटरी क्लब के नवीन खेमका ने प्लाज्मा डोनेट कर प्लाज्मा बैंक में डोनेशन की शुरूआत की। इस मौके पर मनु सेठ, शशांक अग्रवाल, रवि चौपड़ा सहित कई लोग मौजूद रहे।

About Post Author