राजधानी में फिर हुआ दुष्कर्म का प्रयास, 24 घटों के अंदर पकड़े गए आरोपी

देश की राजधानी दिल्ली के फतेहपुर बोरी इलाके में शनिवार देर रात तीन लोगों ने मिलकर 25 साल की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। उन्होंने लडकी के कपड़े फाड़ दिए और फिर उसे छोड कर वहां से फरार हो गए। जिसके बाद आरोपियों ने मिलकर एक ट्रक से ईट उतार रहे मजदूरों की पिटाई कर उस ट्रक के चालक से 30 हजार लूट लिए। पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद 24 घंटो के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया है। आरोपियों की पहचान 26 साल के योगेश, 25 साल के बलजीत और 30 साल के मोनू के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया है की घटना के समय तीनों आरोपी शराब के नशे में थे और युवती के भाई के साथ मारपीट कर रहे थे। जब युवती ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे अगवा कर लिया, जिसके बाद उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। उसके कपड़े फाड़ दिए और इस चीज का विरोध करने पर उसे छोड़ कर फरार हो गए। पीड़िता द्वारा मिले गाड़ी के नंबर से आया नगर में गाड़ी को बरामद कर लिया गया है। साथ ही तीनों आरोपियों को भी आया नगर के जी-ब्लॉक से गिरफतार कर लिया गया।