रक्षा मंत्रालय ने 6 सबमरीन के निर्माण को दी मंजूरी, बढ़ेगी भारतीय नौसेना की ताकत

केंद्र की मोदी सरकार ने नेवी को और भी मजबूत बनाने का मन बना लिया है। रक्षा मंत्रालय ने प्रोजेक्ट 75- इंडिया के तहत 6 सबमरीन के निर्माण की मंजूरी दे दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में हुई एक बैठक में 50 हजार करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट को स्वीकृति दी गई है। इस प्रोजेक्ट का जिम्मा स्वेदेशी कंपनी मझगांव डॉक्स लिमिटेड और एलएंडटी को सौंपा गया है। इंडियन नेवी की ताकत बढ़ाने के लिए शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। काफी लंबे समय से यह प्रोजेक्ट अटका हुआ था, जिसे अब पूरा किया जाएगा।

About Post Author