यूपी के फतेहपुर में 110 यात्रियों ने एकांतवास की पहली स्टेज को किया पार, 100 लोग हुए स्वस्थ्य

अनन्या सिंह
दुनिया भर में कोरोना वायरस को लेकर कोहराम मचा हुआ, इसकी बीच उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से राहत भरी खबर सामने आई है। अब तक जिले में कोई पाजीटिव केस सामने नहीं आया है। कई यात्री होम एकांतवास की सारी स्टेज पार कर सुरक्षित हो चुके हैं।
जिले में करीब सौ प्रवासी कामगारों ने होम क्वारंटिन की पहली स्टेज को पूरा कर दूसरी स्टेज में प्रवेश कर लिया है। जिले से बहुत से लोग रोजागार की तलाश में देश-विदेश जाते हैं। कोरोना के संक्रमण के कारण बाहर गए लोग अपने घर को लौटने लगे। फतेहपुर में 314 लोग विदेश से लौटे हैं इन सभी को एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के बाद ही घर भेजा गया। इसके बाद इन सभी लोगों को स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की नजर में रखा जा रहा है। राहत की बात यह है कि अभी तक 100 यात्री होम फार कोरेंटिन की दोनों स्टेज पार कर चुके हैं। सभी स्वस्थ्य हैं। साथ ही 110 यात्री ऐसे हैं जिन्होंने होम फार कोरेंटिन की पहली स्टेज पारकर दूसरी स्टेज में प्रवेश कर लिया है। ऐसे यात्रियों के 14 दिन पूरे हो चुके हैं। अब इन लोगों को अगले 14 दिनों तक और कोरेंटिन में रहना होगा।

About Post Author