यूपी के कई इलाकों में मौसम ने बदली करवट, तेज़ आंधी के साथ ओले भी गिरे

काजल शर्मा
उत्तर प्रदेश के कई भागों में हुई बारिश ने किसानों को चिंता में डाल दिया है। राज्य में बारिश और तेज हवाओं ने जहां एक तरफ मौसम को सुहाना कर दिया है, वहीं किसानों की फसल भी बर्बाद हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले 36 घंटे के अंदर तेज आंधी और बारिश के आसार हैं। कुछ इलाकों में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ निजात मिल गई है। मौसम विभाग ने बताया कि बुन्देलखण्ड, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट और पूर्वी यूपी के बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, कानपुर समेत आसपास के अन्य इलाकों में तेज़ हवाएं चलने के साथ-साथ बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है। किसानों का कहना है कि तेज़ बारिश, आंधी और ओले पड़ने के कारण खेतों में खड़ी गेंहू की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। अप्रैल महीने में दो बार पहले भी ऐसे हालात पैदा हो चुके है, जिससे किसान काफी परेशान है। वहीं आने वाले तीन दिनों तक तेज़ हवा के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ ही अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।