यमुना एक्सप्रेस-वे एक बार फिर खून से हुआ लाल, हादसे में खत्म हुआ पूरा परिवार

आगरा-दिल्ली, यमुना एक्सप्रेस वे एक बार फिर खून से रंग गया। हादसा देर रात उस वक्त हुआ जब नोएडा की तरफ से आ रहा टैंकर ड्राइवर साइड का टायर फटने से बेकाबू होकर दूसरी तरफ सड़क पर पलट गया, जिसके बाद आगरा की तरफ से आ रही इनोवा से उसकी टक्कर हो गई। कार सवार 2 महिलाओं सहित सभी 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, एक्सप्रेस वे कर्मी सहित बचाव दल मौके पर पहुंच गया। इनोवा को काटकर फंसे शवों को नौहझील पुलिस और एक्सप्रेस-वे कर्मियों ने निकाला। मरने वाले लोग हरियाणा के जिंद जिले के रहने वाले थे।