मोबाइल के बिना अब सिम से भी कर सकेंगे कॉल और मैसेज

आधुनिकता के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन हो रही तकनीकी टेलीकॉम बढ़ोतरी कम्पनियों के लिए कॉम्पिटीशन का माहौल पैदा कर रही हैं। जिनसे जूझने के लिए नई सुविधाओं सहित नए आविष्कार अत्यधिक ज़रुरी हैं। ऐसे ही नए आविष्कार के साथ जनता के बीच मौजूद है एयरटेल टेलीक़ॉम कंपनी भारतीयों को लुभाने के लिए ई-सिम की सेवा लेकर आई है।
ई-सिम क्या है?
टेलीक़ॉम कंपनी एयरटेल द्वारा लांच की गई ई-सिम सुविधा के तहत यूजर्स अपने फोन में बिना सिम डाले कॉल, मैसेज या नेट उपयोग कर सकते हैं। अगर आप भी एयरटेल के यूज़र हैं और इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो अपने आस-पास मौजूद एयरटल स्टोर पर जाकर यह सिम ले सकते हैं।
कैसे करें ई-सिमएक्टिव?
अगर आप पहले से ही एयरटल यूज़र हैं और ई-सिम इस्तेमाल करने के इच्छुक हैं तो सबसे पहले आपको अपने एयरटेल नंबर से एक मैसेज भेजना होगा। इस मैसेज में आपको E-SIM <अपनी रजिस्टर्ड इमेल आईडी> लिखकर 121 पर भेजनी होगी। मैसेज के तुरंत बाद आपको रजिस्टर्ड इमेल आईडी पर एक मेल आएगा जिसका आपको 1 लिखकर 60 सेकेंड के भीतर रिप्लाई करना होगा। बता दें, जब आपकी E-SIM सुविधा की पुष्टि हो जाएगी, तब एयरटेल अधिकारी आपको फोन

About Post Author