मोदी मंत्रिमंडल के सबसे युवा मंत्री निशीथ प्रमाणिक डिग्री विवाद में घिरे, टीएमसी नेता पार्थप्रतिम रॉय ने सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी

केंद्र की मोदी सरकार में कई नेताओं की शैक्षिक योग्यता को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं। चाहे उसमें पीएम मोदी हो या स्मृति ईरानी। विपक्ष हमेशा डिग्री के मुद्दे पर बीजेपी को घेरता रहा है। एक बार फिर पार्टी को तृणमूल नेता ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की शपथ लेने वाले सांसद निशीथ प्रमाणिक की शिक्षा को लेकर सवाल उठा दिए हैं।


उनका सवाल है कि निशीथ प्रमाणिक ने ग्रैजुएशन किया है या सिर्फ सेकेंडरी पास हैं। उनके दावे के अनुसार, सांसदों की वेबसाइट में सांसद की शैक्षणिक योग्यता B.C.A दर्शाती है, लेकिन चुनाव के लिए खड़े होने के दौरान हलफनामे में लिखी गई उच्चतम शैक्षणिक योग्यता माध्यमिक लिखा गया है। टीएमसी के नेता नेता पार्थप्रतिम रॉय ने भी इस जानकारी के साथ अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट किया है.
बता दें कि निशीथ प्रमाणिक ने कल राष्ट्रपति भवन में मंत्री पद की शपथ ली है, लेकिन शपथ लेने के बाद विवाद शुरू हो गया।

About Post Author