महाराष्ट्र कांग्रेस नेता की सोनिया को चिट्ठी, कहा- उद्धव सरकार में पार्टी की हो रही है अनदेखी

महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी यानी एमवीए सरकार में पिछले काफी दिनों से सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। शिवसेना कई बार कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठा चुकी है। अब महाराष्ट्र में मुंबई कांग्रेस के महासचिव विश्वबंधु राय ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि एमवीए सरकार कांग्रेस पार्टी को महाराष्ट्र में नजरअंदाज कर रही है। शिवसेना और एनसीपी ही राज्य में सरकार चलाते हुए नजर आ रहे हैं। राज्य में सरकार की तरफ से कांग्रेस के नेताओं को कोई जमीनी स्तर पर कोई बड़ा काम नहीं दिया गया है। एनसीपी पार्टी कांग्रेस को दीमक की तरह चाट रही है। विश्वबंधु राय ने यूपीए की अध्यक्ष को लिखे पत्र आगे कहा है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा राज्य की जनता से किए गए वादों पर कोई काम नहीं हो रहा है।