मनीष सिसोदिया ने पेश किया दिल्ली की बजट, डिप्टी सीएम बोले- बजट 25 सालों के विकास की रखेगा आधारशिला

दिल्ली सरकार ने आज अपना पहला डिजिटल बजट पेश किया। मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करते हुए कहा कि यह बजट आने वाले 25 सालों के विकास की आधारशिला रखेगा। दिल्ली के वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस दौरान कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि अगले साल से दिल्ली में महिलाओ के लिए विशेष मोहल्ला क्लीनिक खुलेंगे। दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में फ्री में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने दिल्ली के हर नागरिक को हेल्थ कार्ड दिया जाएगा और हर व्यक्ति का ऑनलाइन डेटा उपलब्ध होगा, अस्पताल में पुराने इलाज की हर जानकारी उपलब्ध होग।इसी के साथ ही सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार अब अपना शिक्षा बोर्ड शुरू करने जा रही है जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के स्तर का होगा।

About Post Author