मध्यप्रदेश में बटने वाले राशन में घोटाले की खबर, 10 किलोग्राम की जगह मिला आठ किलो आटा

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते नागरिक खाद्ध आपूर्ति विभाग ने गरीबों को राशन देने की शुरुआत की है। अब इस रसद में भी घोटाले की खबरें आने लगी हैं। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 10 किलो आटा के पैकेट में सात किलो आटा दिया जा रहा है। घटत का पता तब चला जब नई सड़क पर स्थित एक राशन की दुकान से आटा लिया गया तो उसमें आटा कम से कम तीन किलो कम मिला। इसके बाद लोगों इन इस का विरोध करना शुरु कर दिया। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दे है। वहीं कुछ लोगों ने इसकी शिकायत कांग्रेस के विधायक प्रवीण पाठक से भी कर दी। इस को लेकर विधायक ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। वहीं डीएम ने कहा है कि इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं और जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।