मथुरा में मांस की बिक्री पर लगेगी रोक, शराब बेचने पर भी होगी पाबंदी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आदेश दिया है कि मथुरा में मांस और मदिरा की बिक्री पर रोक लगेगी। मथुरा में कृष्णोत्सव कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां का भौतिक विकास हो पर आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को भी बचाए रखना है, क्योंकि यही देशवासियों की पहचान है। उन्होंने राधारानी की नगरी वृन्दावन की आध्यात्मिक शक्ति की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे यहां के कण कण में भगवान बांके बिहारी का दर्शन करते हैं, यही कारण है कि जितने समय तक वृन्दावन मे वैष्णव कुंभ चला कुछ नहीं हुआ लेकिन कुंभ के बाद ही कोरोना की दूसरी लहर आ गई, जिसमें बहुतों को खोया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पर कहीं भी मांस और मदिरा की बिक्री न हो सके इसके लिए जिला प्रशासन से कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे