भारतीय योग संस्थान ग्रेटर नोएडा कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक, पूरे हर्षोल्लास के साथ मनेगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

21 जून को सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए शनिवार को भारतीय योग संस्थान, ग्रेटर नोएडा कार्यकारिणी की एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। मीटिंग में इस बात की चर्चा हुई कि कोरोना संक्रमण के बीच अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। साथ ही तय हुआ कि कोरोना के कारण योग दिवस में वर्चुअल के माध्यम से शहर के निवासी भाग लेंगे। सभी योग कक्षाएं कुशल योग गुरूओं द्वारा कराई जाएंगी। योग कार्यक्रम का आयोजन सोमवार सुबह 5:45 बजे से 7: 30 मिनट तक किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति कार्यक्रम में जुड़ने के लिए गूगल मीट के https://meet.google.com/wny-ytxe-ipc Or open Meet and enter this code: wny-ytxe-ipc लिंग पर जाकर जुड़ सकता है।

शनिवार को हुई कार्यकारिणी की इस बैठक में जिला प्रधान ग्रेटर नोएडा जितेंद्र भाटी, जिला मंत्री ग्रेटर नोएडा सीमा गुप्ता, जिला सगठन मंत्री ग्रे०नोएडा राकेश शर्मा, बलजीत सिंह, मुकेश शर्मा, ललिता जोशी, ब्रिजेश शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

About Post Author