भाई ने भाई के किए टुकड़े, मोबाइल न दिलाने पर किया फावड़े से हमला

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 16 वर्षीय लड़के ने मोबाइल न दिलाने के कारण बड़े भाई की हत्या कर दी। मामला गंगोह थाना क्षेत्र के फतेहपुर ढ़ोला गांव का है। यह घटना 22 दिन पहले हुई थी, जिसका खुलासा मंगलवार को हुआ। पुलिस का कहना है कि मोबाइल न दिलाने पर छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर शव को घर में ही दफन कर दिया था। 22 दिन के बाद जब पड़ोसियों को घर से बदबू आने लगी तब गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच के अनुसार, घटना ईद से ठीक तीन दिन पहले की है। 18 जुलाई को फरमान नया मोबाइल खरीदकर लाया था, जिसके बाद छोटे भाई रहमान ने नये मोबाइल की ज़िद की। दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया। रहमान ने फावड़े से भाई के सिर पर हमला कर दिया, जिसेसे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद रहमान ने फरमान के शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और उसे घर में ही दफन कर दिया।
बता दें कि गांव के लोगों ने कई बार उससे फरमान के बारे में पूंछा तो आरोपी ने नौकरी के नाम पर टाल दिया। मंगलवार को एक पड़ोसी उसके घर पहुंचा तो बदबू के कारण उसे लौटना पड़ा। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना की, पुलिस के पहुंचते ही मामला सुलझ गया। आरोपी ने पूछ-ताछ में भाई की हत्या को कबूल करते हुए पूरी कहानी ऊगल दी। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, खुदाई के बाद शव निकाला गया जो कि गल चुका था। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, माता-पिता के तीन बहने और दो भाई थे जिनमें तीनों बहनों की शादी हो चुकी थी। वहीं, माता-पिता की काफी समय पहले ही मौत हो गई थी। फरमान ही घर को चलाने के लिए मजदूरी करता था। कोतवाली प्रभारी अशोक सोलंकी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

आप चूक गए होंगे