बीडीसी को जबरन उठाने के दौरान जेठ की हत्या, बीजेपी प्रत्याशी के पति पर मारने का आरोप

यूपी में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव नजदीक आते ही राज्य में हिंसक घटनाओं का दौर शुरू हो गया है। नामांकन के दौरान हथगोले, गोलीबारी सहित महिला के साथ बदस्लूकी की घटनाओं ने कई सवाल पैदा कर दिए हैं। अब राज्य के बहराइच जिले में बीती रात महिला बीडीसी सदस्य को उठाने के दौरान हुई झड़प में उसके जेठ की हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी बीजेपी के पति को बताया जा रहा है। वहीं घटना के दौरान भाजपा प्रत्याशी के साथ गनर भी मौजूद था। इस हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए भाजपा की ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी के पति समेत चार लोगों को नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। पुलिस के अनुसार मामला खैरीघाट थाना इलाके के दीनापुरवा गांव का है। यहां पर भाजपा प्रत्याशी सरिता यज्ञसैनी ब्लॉक प्रमुख की दावेदार हैं। बीती रात लगभग दो बजे बीडीसी सदस्य यदुराई देवी पत्नी सुंदर लाल के घर में भाजपा प्रत्याशी के प्रति सुधीर यज्ञसैनी सरकारी गनर व अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। इस दौरान इन लोगों ने महिला बीडीसी के उठाकर ले जाने का प्रयास किया तो वहां पर हंगामा शुरू हो गया और देखते ही देखते गांव वाले एकत्रित हो गए। इस दौरान आपस में मारपीट शुरू हो गई।

About Post Author