बिहार में बाढ़ से भारी तबाही, 12 जिलों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित

काजल शर्मा

बिहार के लोगों को इस समय दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। एक तरफ जहाँ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ बाढ़ ने बिहार में जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। राज्य में बाढ़ ने हालात इतने खराब कर दिए हैं कि 12 जिले पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। जिसके चलते कुल 38.47 लाख आबादी इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुई है। वहीं राज्य में अभी तक 11 लोगों की जान जा चुकी है। सरकार व स्थानीय प्रशासन द्वारा बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है तो दूसरी तरफ उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विडियो कांफ्रेसिंग के जरिये 60,000 बाढ़ प्रभावित परिवारों के खाते में 6,000 रूपये की राहत राशि देने का आदेश दिया है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे