बारिश के कारण सेक्टर-53 की सभी सड़कों पर भरा पानी, शिकायत पर प्राधिकरण नहीं ले रहा सुध

पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण नोएडा के सेक्टर-53 में सभी सड़कों पर पानी भर गया है। जिसकी वजह से सेक्टरवासियों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। भारी बारिश से पिछले साल बनी सड़क भी पूरी तरह से टूट गई है। सेक्टर से पानी की निकासी को लेकर कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों को कहा गया लेकिन अभी तक इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है। पिछले डेढ़ साल से नाले का काम अधूरा पड़ा है। अनिल कुमार सिह अध्यक्ष आर डब्लू ए सैक्टर-53 नोएडा के आरडब्लूए अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह का कहना है कि इलाके की समस्याओं को लेकर कई पत्र प्राधिकरण के आलाधिकारियों को लिख चुके हैं लेकिन अधिकारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं। सेक्टर में प्लॉट खरीदने के लिए लोगों ने ने काफी मोटी रकम खर्च की है लेकिन सेक्टरवासियों को झुग्गी वाले लोगों की तरह रहना पड़ रहा है।

About Post Author