फिट रहने में मदद करेगा पेस्ड वॉकिंग, ऑडियो बीट के साथ कई हेल्थ बेनिफिट्स

टेक कंपनी गूगल ने अपने फीचर्स में एक और शानदार फीचर को शामिल किया है। गूगल ने इस नए फीचर को पेस्ड वॉकिंग का नाम दिया है. इस फीचर की मदद से यूजर अपने हर वॉकिंग स्टेप्स की पूरी जानकारी ले सकते हैं। इस फीचर में ऑडियो बीट्स की मदद से यूजर अपने हर स्टेप को ट्रैक कर सकते हैं। गूगल का ये नया फीचर गूगल फिट पर भी दिया जायेगा. ग्लोबल मार्केट में ज्यादातर एंड्रायड फोन में ये फीचर इस्तेमाल किया जा सकता है। गूगल पेस्ड वॉकिंग फीचर का इस्तेमाल करके यूजर अपनी वॉकिंग स्पीड का सही से पता लगा सकते हैं और वॉकिंग के समय स्पीड को बरकरार रख सकते हैं. ये फीचर बिलकुल नेचुरल वॉकिंग स्पीड प्रदान करता है. गूगल फिट के मेडिकल लीड कपिल प्रकाश के अनुसार अगर यूजर तेज वॉकिंग करते हैं, तो यूजर का नेचुरल पेस समय के साथ तेज होता जाएगा. इससे यूजर को साइकिल राइडिंग समेत तमाम तरह के हेल्थ बेनिफिट्स मिलते हैं।

About Post Author

आप चूक गए होंगे