प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया अब मीडिया काउंसिल ऑफ इंडिया बनेगाः जगदीश उपासने

केंद्र सरकार प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया का नाम बदलकर मीडिया काउंसिल ऑफ इंडिया करने जा रही है। यह बातें प्रसार भारती भर्ती बोर्ड चेयरमेन जगदीश उपासने ने मीडिया में ( आत्म नियमन ) विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में कहीं। इस दो दिवसीय मीडिया फेस्ट-2020 का आयोजन आईआईएमटी कॉलेज के जनसंचार और इनोवेशन काउंसिल ने संयुक्त रूप से आयोजित किया। इसका शुभारंभ आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मेनेजमेंट के जनसंचार विभाग में ऑन लाइन शुरू हुआ। आयोजन में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के लगभग 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें स्लोगन राइटिग, पोस्टर मेकिंग, वॉक थ्रो, फोटोग्रॉफी, रेडियो जॉकी और कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस दौरान उपासने ने कहा कि इस समय मीडिया में अनेक बुराईयां आ गई हैं, फिर भी इसको नियंत्रित नहीं किया जाना चाहिए। वहीं सरकार इस समस्या का समाधान करने की दिशा में काम कर रही है। दूसरी तरफ इस संगोष्ठी ने सुप्रसिद्ध पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि मीडिया पर नियंत्रण आत्म नियमन से नहीं हो सकता है। इसके लिए अलग से एक व्यव्स्था बनाई जानी चाहिए। वहीं हिन्दुस्तान समाचार पत्र के ब्यूरों चीफ मदन जेड़ा ने कहा कि प्रिंट मीडिया में इस समय भी स्वनियमन का माध्यम से काम हो रहा है। इसी को लेकर आईआईएमटी कॉलेज ऑफ ग्रुप से प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने कहा कि पत्रकारिता करते समय इससे सम्बंधित लोगों को निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए। प्रोग्राम में बारी बारी से सभी अतिथियों ने अपने-अपने विचार रखे। प्रोग्राम के दौरान इनोवेशन काउंसिल के अध्क्षय डॉ अनिल निगम ने मीडिया के गिरते स्तर को लेकर चिंता जाहिर की। आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मेनेजमेंट के डॉयरेक्टर डॉ राहुल गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कॉलेज के प्रवक्ता राजतिलक शर्मा ने बताया कि प्रोग्राम का संचालन प्रो. अमित शर्मा ने किया। इस दौरान कॉलेज के कई फैक्लटी भी उपस्थित रहे।

About Post Author

आप चूक गए होंगे