पुरुष हॉकी टीम का जीत से आगाज,न्यूजीलैंड को 3-2 से पीटा

जापान की राजधानी टोक्यो में चल रहे ओलंपिक में शनिवार के दिन शानदार आगाज किया है। भारतीय हॉकी टीम ने अपने पहले ही मुकाबले में दमदार खेल दिखाते हुए न्यूजीलैंड की टीम को 3-2 से हरा दिया। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम ने भी शानदार खेल दिखाया। मुकाबले का पहला गोल न्यूजीलैंड की ओर से हुआ। कीवी टीम ने मैच के पहले 2 मिनटों में ही गोल कर 1-0 की बढ़त ले ली, लेकिन इसके बाद भारत ने पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए गोल दागकर मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया. भारत के लिए न्यूजीलैंड के गोलपोस्ट पर पहला गोल हरमनप्रीत सिंह के स्टिक से हुआ. दोनों टीमों के बीच मैच का पहला क्वार्टर 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। मैच जिताने में हरमनप्रीत सिंह और श्रीजेश का खास योगदान रहा। पहले क्वार्टर में भारत की तरफ से पहला गोल रूपिंदर पाल सिंह ने किया था। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से पहले क्वार्टर में केन रसेल ने गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया।
भारतीय गोलकीपर श्रीजेश ने अपनी सूझबूझ से कॉर्नर पर गोल दागने के न्यूजीलैंड की सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया, जिस वजह से भारत ये मुकाबला 3-2 से जीतने में कामयाब रहा. भारत का अगला मैच इससे भी बड़ा होगा, जहां उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है। दोनों टीमों के बीच ये मैच रविवार को होगा।

About Post Author