पीएम मोदी की बैठक में केजरीवाल पर लगा घटिया राजनीती करने का आरोप

देश में बढ़ते कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन की कमी के कारण जन्म ले रही समस्याओं पर ध्यान केंद्रित किया। मीटिंग के बाद ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला शुरु हो गया है।
बता दें, पीएम मोदी द्वारा संचालित समीक्षा बैठक में सीएम केजरीवाल ने कहा, “यदि दिल्ली में ऑक्सीजन के प्लांट नहीं हैं तो हमें सप्लाई नहीं मिलेगी। ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए हमें एयरफोर्स का इस्तेमाल करना चाहिए”। इसके अलावा उन्होंने अन्य राज्यों पर ऑक्सीजन की सप्लाई रोकने का भी आरोप लगाया। जिसके बाद केजरीवाल के इस रवैये की काफी आलोचना हुई।
खबरों के मुताबिक, सीएम केजरीवाल ने पीएम की मीटिंग के दौरान राजनीति का घिनौना खेल खेला। उन्होंने वैक्सीन की कीमतों पर जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया।

About Post Author