पानीपत में पड़ोसी महिला ने चार महीने के बच्चे को पिलाय तेजाब, मौत

हरियाणा के पानीपत से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक महिला ने मानवता को शर्मशार कर दिया। घटना पानीपत के बरसत रोड चुंगी के पास विकास नगर की है। यहां पर एक महिला ने पड़ोसी के चार महीने के बेटे को तेजाब पिला दिया। आनन-फानन में बच्चे को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक दिन इलाज करने के बाद प्राइवेट अस्पताल ने बच्चे को रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। रोहतक के पीजीआई में वेटिंलेटर की सुविधान नहीं मिलने के बाद परिजन आज उसे पानीपत के लिए ला रहे थे लेकिन चार महीने के मासूम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पीड़ित परिवार ने बताया कि आठ दिन पहले आरोपी महिला की बेटी के साथ पीड़ित मां की बड़ी बेटी का झगड़ा हो गया था।

इसी रंजिश के कारण आरोपी महिला ने मंगलवार सुबह आठ बजे मासूम को तेजाब पिलाया और फरार हो गई। यूपी के शहाजहांपुर के रहने वाला विनोद अपने परिवार के साथ कुछ दिनों पहले पानीपत में रोजगार की तलाश में आया था। परिवार में उसके साथ उसकी पत्नी और पांच साल बेटी राखी और चार महीने का एक बेटा भी था। दूसरी तरफ पड़ोस में एक परिवार भी अपनी 6 साल के बेटी के साथ रहता है। करीब 8 दिन पहले पड़ोसी की बेटी और उसकी बेटी राखी का खेलते समय झगड़ा हो गया था, जिस पर पड़ोसन ने राखी को थप्पड़ मार दिया था। उसकी पत्नी कांता ने बीच में आकर राखी को बचाया और बच्ची पर हाथ उठाने पर आरोपी महिला के साथ उसका झगड़ा हो गया। इसी कड़ी में बीते मंगलवार को कांता के मकान मालिक ने उसे पानी भरने के लिए कहा तो वह दूसरी मंजिल से पानी भरने के लिए नीचे वाले तल पर आ गई। जब कांता अपने कमरे में पहुंची तो आरोपी महिला उसके कमरे से बाहर की तरफ भागी। उसने कमरे में जाकर देखा तो चार महीने के उसके बच्चे के मुंह से झाग निकल रहा था और फर्श पर तेजाब पड़ा था। पुलिस का कहना है कि परिवार की ओर से अभी तक शिकायत नहीं मिली है। जो शिकायत मिलेगी, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author