पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को हुआ कोरोना

कोरोना ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। सभी देश इस समय कोरोना महामारी का सामना कर रहे हैं। इस संक्रमित महामारी से पाकिस्तान भी बुरी तरफ से प्रभावित हो चुका है। पाकिस्ताीन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्ताइन शाहिद अफरीदी भी कोरोना वायरस महामारी के शिकार हो गए है। इस जानकारी को अफरीदी ने ट्वीट के जरिए लोगों के साथ शेयर किया है। ट्वीट में अफरीदी ने लिखा है कि वह गुरूवार से अच्छा महसूस नही कर रहा है। शरीर में काफी दर्द भी हो रहा है। जांच कराने पर मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। आगे अफरीदी ने लिखा है कि जल्दीा ठीक होने के लिए दुआओं की जरूरत है, इशांअल्ला ह।’ इससे पहले पूर्व ओपनर तौफीक उमर को भी कोरोना हो गया था। लेकिन तौफीक उमर कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौट चुका है।