पहाड़ी इलाकों में कुदरत का कहर जारी, बादल फटने से 22 लोगों की मौत, कई लापता

पहाड़ी इलाके में बारिश और बाढ़ ने कहर मचा रखा है। आज सुबह किश्तलाड जिले के एक गांव में अचानक बादल फटने से पूरा गांव जमींदोज हो गया। अचानक आई बाढ़ ने 22 लोगों की जान ले ली वहीं कई लोग अभी भी लापता है। एनडीआरएफ की तरफ से बचाव और राहत कार्य जारी है। हादसा बुधवार को जिले के होंजर दचान गांव में हुआ है। बता दें कि जम्मू में बीते कई दिनों से बारिश का कहर टूट रहा है। जिला प्रशासन ने इलाके में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने का कहा है।
उन्होनें कहा कि आने वाले दिनों में जलस्तर बढ़ने की संभावना है। बादल फटने से नदी और नालें काफी प्रभावित हुए है, वहीं पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ा है। खतरे को देखते हुए जिला पुलिस विभाग ने कई हेल्पलाइन नम्बर जारी किए है। जिनमें एसएसपी किश्तवाड़- 9419119202, एडिश्नल एसपी- 9469181254, डिप्टी एसपी- 9622640198, एसडीपीओ- 9855851234, एसएचओ- 9149695883, पीसीआर- 9906154100 और ईआरएसएस-112 शामिल है।
दूसरी तरफ हिमांचल प्रदेश के किन्नौर जनपद में बादल फटने का मामला सामने आया है। भारी बारिश से कई क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण यातायात बंद हो गए है। वहीं बादल फटने से लोगों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

About Post Author