Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

नोएडा लोकमंच का एल-कोविड-1 हेल्थ सेंटर शुरू, गरीबों को मिलेगा बेहतर इलाज

नोएडा लोकमंच के स्वास्थ्य प्रकल्प ने कोविड से राहत देने के लिए 10 बेड का कोविड हेल्थ सेंटर एल-1 की कैटेगिरी शुरूकी है। इसका शुभारंभ मंगलवार को स्वर्गीय टेकराम मेमोरियल स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। इसकी विधिवत शुरुआत नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना ने की। कार्यक्रम में नोएडा लोकमंच के अध्यक्ष प्रभात कुमार, (पूर्व राज्यपाल) पूर्व आईएएस डॉ योगेंद्र नारायण, पूर्व आईएएस चन्द्रपाल, पूर्व आईएएस शारदा प्रसाद, पूर्व आईएएस जे पी शर्मा, पूर्व आईएएस एनपी सिंह, जिलाधिकारी सुहास एल वाई और बालकृष्ण गोपाल, (आई आर एस) वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहे। नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना ने बताया कि इस केंद्र में ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर, Medimaa lab 24 ×7 घण्टे की लैब टेस्टिंग, योग और एक्यूप्रेशर की सुविधा उपलब्ध है। इस केंद्र में गरीब वर्ग को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। यहां सभी सुविधाएं व बेहतर चिकित्सा डॉ अजित सक्सेना व डॉ केशव नैथानी के नेतृत्व में गठित डॉक्टरों की निगरानी में होंगी।
[

Exit mobile version