नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों को मिले 32 नए साइट स्टोर और शौचालय

नोएडा प्राधिकरण के उद्यान एवं जनस्वास्थ्य विभाग में 32 साइट स्टोर एवं शौचालय का लोकार्पण मंगलवार को मुख्य कार्यपालिका अधिकारी रितु माहेश्वरी और अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नेहा शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि रितु महेश्वरी ने नोएडा एम्पलाइज़ एसोसिएशन की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। वहीं, नोएडा एम्पालइज़ एसोसिएशन के अध्यक्ष चौ. राजकुमार ने कर्मचारियों की दिक्कतों को उजागर करते हुए बताया कि गर्मी, धूप, बारिश के समय इन लोगों को बैठने तक की जगह नहीं मिल पाती थी। इसके अलावा महिलाओं को शौचालय की कमी के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। कर्मचारियों की इन्हीं समस्याओं के मद्देनज़र एसोसिएशन ने यह मुद्दा प्राधिकरण के सामने उठाया, जिसके बाद अधिकारियों ने नोएडा के सेक्टर 8 में 32 साइट स्टोर रखवाने के फैसले पर मोहर लगा दी है।

इस मौके पर विशेष कार्याधिकारी इंदु प्रकाश सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक वी के रावल, उप निदेशक उद्यान महेंद्र प्रकाश, महासचिव महेश चंद, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा, वीरपाल सचिव प्रमोद यादव, बिजेंद्र लोहिया, कोषाध्यक्ष थान सिंह, राजेंद्र सिंह,गौरव बंसल, नथोली सिंह, कंवरपाल सिंह, कुसुम पाल सिंह, गोपाल शर्मा, जगपाल सिंह, धर्मपाल भाटी, राकेश भाटी, गोपाल शर्मा, अरुण झा, श्रवण चौहान, सुभाष, तरूण तिवारी नंदलाल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

About Post Author