नोएडा और ग्रेटर नोएडा में गरीब बच्चों को दाखिला नहीं देने पर 17 स्कूलों को नोटिस जारी

आरटीई के तहत गरीब बच्चों को स्कूलों में दाखिला नहीं देने पर जिला बेसिक शिक्षा विभाग ने नोएडा और ग्रेनो के 17 स्कूलों को बुधवार को दोपहर 3 बजे तलब किया है। यहां बच्चों का दाखिला नहीं करने के संबंध में बेसिक शिक्षाधिकारी के समक्ष जवाब देना होगा। वहीं, विभाग अभी कई और स्कूलों को नोटिस भेजेगा। जिले में आरटीई के तहत दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। शिक्षा विभाग तीन चरण की लॉटरी निकाल चुका है। पहले दो चरण में 3500 से अधिक बच्चों को विभिन्न निजी स्कूल आवंटित किए गए हैं, लेकिन अब तक इनमें से करीब 2000 बच्चों का दाखिला ही हो सका है।
अब 500 से अधिक बच्चों की तीसरी सूची जारी की गई है। उनकी सूची संबंधित स्कूलों को भी भेज दी गई है। दाखिला नहीं होने से अभिभावक परेशान हैं, वो स्कूल और बीएसए कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। काफी अभिभावकों ने बीएसए को स्कूलों के खिलाफ दाखिला नहीं करने की लिखित शिकायत दी है। जिस पर शिक्षा विभाग ने सोमवार को नोटिस जारी की 17 स्कूलों को तलब किया है।
इन स्कूलों को बुलाया गया
विद्यार्थियों को एडमिशन नहीं देने के कारण जिन स्कूलों को तलब किया गया है उनमें जेवर स्थित हैप्पी चिल्ड्रन एकेडमी, ग्रेनो वेस्ट स्थित फ्लोरेंस इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा का स्टेप बाई स्टेप स्कूल, डेल्टा-3 स्थित केवी वर्ल्ड स्कूल, सेक्टर ईटा-1 स्थित लिटिल स्टार स्कूल, नॉलेज पार्क-5 स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, इकोटेक-1 स्थित एचएल इंटरनेशनल स्कूल, बरौला स्थित द एसडी विद्या स्कूल, सेक्टर स्वर्णनगरी स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, सेक्टर ईटा-2 स्थित ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर सिग्मा-1 स्थित होली पब्लिक स्कूल, सेक्टर-21 नोएडा स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल, छपरौली खादर स्थित शांति इंटरनेशनल पीजेएच स्कूल, सेक्टर-105 नोएडा स्थित फॉर्च्यून वर्ल्ड स्कूल, सेक्टर ओमेगा-2 स्थित ग्रेटर वैली स्कूल, सादोपुर की झाल स्थित ब्लू डायमंड पब्लिक स्कूल और सेक्टर-19 नोएडा मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल शामिल हैं।

About Post Author

आप चूक गए होंगे