नहीं रहे जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर जगमोहन मल्होत्रा, दिल्ली में तोड़ा दम

जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन मल्होत्रा का सोमवार, 4 मई को निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे 94 वर्षीय जगनमोहन मल्होत्रा ने दिल्ली में अंतिम सांसे ली। जगमोहन जम्मू कश्मीर के गवर्नर रहने के अलावा केंद्रीय मंत्री भी रहे थे। साथ ही उन्होंने दिल्ली और गोवा के उपराज्यपाल का कार्यभार भी संभाला था। जगमोहन लोकसभा में भी निर्वाचित हुए थे। उन्होंने नगरीय विकास व पर्यटन मंत्री के पद का भी कार्यभार संभाला था। 1984 से 1989 तक और फिर 1990 में जनवरी से मई तक दो बार कश्मीर के गवर्नर के पद पर रहने वाले मल्होत्रा अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री भी बने थे।
बता दें कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद भाजपा ने जब संपर्क अभियान शुरू किया था तो उस समय अमित शाह और मौजूदा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन मल्होत्रा से मिलने चाणक्यपुरी स्थित उनके घर पहुंचे थे।

About Post Author