नए साल पर बदल जाएगा बहुत कुछ,वाहनों के बढ़ेगे दाम, कारोबार पर भी पड़ेगा असर

नए साल के पहले दिन से बैंकिंग से लेकर बीमा से जुड़े नियमों में कई बदलाव हो रहे हैं। एक जनवरी, 2021 से बदल रहे इन नियमों का आपके पैसों के लेनदेन, बीमा, चैटिंग, कार खरीदारी और कारोबार तक पर असर पड़ेगा। इसके अलावा कई और क्षेत्रों में भी बदलाव की संभावना है। नए साल के पहले दिन से ही कारें खरीदना महंगा हो जाएगा। दरअसल, वाहन कंपनियां एक जनवरी से अपने कई मॉडल के दाम 5 फीसदी तक बढ़ाने जा रही हैं। जो कंपनियां कीमतें बढ़ा रही हैं। देश में मोबाइल फोनों के लिए लैंडलाइन से कॉल करने के लिए कॉलर्स को जल्द ही पहले ‘0’ लगाना पड़ेगा। टेलीकॉम विभाग ने नई व्यवस्था को लागू करने के लिए टेलीकॉम को 1 जनवरी तक आवश्यक व्यवस्था करने को कहा है।देश में एक जनवरी से सभी चारपहिया वाहनों के लिए फास्टैग जरूरी होगा। यह नए वाहनों के साथ एक दिसंबर, 2017 से पहले बेचे गए वाहनों के लिए भी जरूरी होगा। वाहन के फिटनेस सर्टिफिकेट के रिन्युअल कराने और नया थर्ड पार्टी बीमा लेने के लिए भी फास्टैग जरूरी होगा। नए नियम के बाद फास्टैग खाते में कम-से-कम 150 रुपये रखने होंगे।

About Post Author