द लेसेंट की शोध में हुआ चौकानें वाला खुलासा, 29 साल के अंदर दुगनी रफ्तार से बढ़े न्यूरोलॉजिस्ट केस

भारत में एक शोध के दौरान चौकानें वाला खुलासा हुआ है। द लेसेंट स्टडी ऑफ ग्रुप में स्पष्ट किया गया कि साल 1990 से साल 2019 में न्यूरोलॉजिस्ट मामलों में दुगनी बढ़ोत्तरी हुई है। शोध में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि पिछले 29 साल के अंदर लोगों में मिर्गी, दौड़ा, स्ट्रोक, सिर दर्द, मस्तिष्क ब्लॉक, चक्कर आने जैसी गंभीर समस्याएं बढ़ी है। दिल्ली एम्स के मनो‍चिकित्सा विभागीय प्रोफेसर डॉ राजेश सागर इस शोध का हिस्सा रहे है। सागर का कहना है कि इस शोध में सभी राज्यों को शामिल किया गया है। इसमें बताया गया कि 1990 में 4 फीसदी था जो 2019 में 8.2 हुआ है।

About Post Author