देश में फिर बढ़े कोरोना के मरीज, दिल्ली में एक दिन में कोरोना से 131 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर से वृद्धि दर्ज की गई है। कल सामने आए 38,617 मामलों के मुकाबले, आज पिछले 24 घंटे में 45,576 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इस प्रकार देश में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या ने सरकार को चिंता में डाल दिया है। दूसरी तरफ राहत की बात है कि ठीक होने वाले लोगों की संख्या 83 लाख के पार पहुंच गई है। दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण लगातार पेर पसार रहा है। दिल्ली में पहली बार एक दिन में 131 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई, वहीं 7486 नए मरीज सामने आए हैं। हालात को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई।

About Post Author