दिल्ली समेत कई राज्यों ने बढ़ाया लॉकडाउन, तो कहीं पर अनलॉक करने की तैयारी.

कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कुछ कम होता दिखाई दे रहा है। सरकारी आंकड़ो के अनुसार संक्रमण की गति कुछ कम हुई है। देश के कई राज्यों ने भी कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगा रखा है। कोरोना के केस में हुई कुछ कमी को देखते हुए कई राज्यों ने कुछ पाबंदियों को हटाने का फैसला लिया है तो कई राज्यों के सीएम ने लॉकडाउन को अगले कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया है। केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गोवा ने कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर लॉकडाउन और अन्य पाबंदियां सोमवार से अगले एक हफ्ते से लेकर एक पखवाड़े तक बढ़ाने की घोषणा की है। वहीं, दिल्ली, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश ने पाबंदियों में कुछ ढील देने का फैसला किया है। महाराष्ट्र सरकार 14 अप्रैल से लागू पाबंदियों को पहले ही 15 दिनों के लिए बढ़ा चुकी है। ये पाबंदियां एक जून को खत्म होंगी. गोवा सरकार ने शनिवार को ‘कोरोना कर्फ्यू’ सात जून तक बढ़ाने का निर्णय किया. दिल्ली में सोमवार से ढील देने का फैसला किया गया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि अगर लोग सहयोग करें और कोरोना के मामलों में कमी आए तो लॉकडाउन को विस्तारित करने का सवाल ही नहीं उठता. कर्नाटक सरकार ने सात जून तक लॉकडाउन जारी रखने का फैसला किया है।

About Post Author