दिल्ली-एनसीआर की हवा को दूषित करने के लिए सिर्फ पंजाब नहीं है जिम्मेदार, पाकिस्तान में भी जलाई जा रही है पराली

दिल्ली-एनसीआर की हवा को दूषित करने के लिए सिर्फ पंजाब जिम्मेदार नहीं है। पाकिस्तान के सीमावर्ती गांवों में जलने वाली पराली का धुआं पंजाब होते हुए दिल्ली पहुंच रहा है। पंजाब के ग्रामीण इलाकों में लगाई गईं हाई वॉल्यूम सैंपलर मशीन से मिले आंकड़ों में यह खुलासा हुआ है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान का सीमा बॉर्डर 3323 किलोमीटर लंबा है।

वहीं पंजाब और पाकिस्तान की सीमा 553 किलोमीटर तक जुड़ी हुई है। भारत से लगने वाले पाकिस्तान की सीमावर्ती इलाकों में भी जोरदार तरीके से धान की कटाई हो रही है। पाकिस्तान के लोग भी धान निकालने के बाद बचे अवशेष को आग लगाकर नष्ट कर रहे हैं। भारतीय सैटेलाइट की तस्वीरों में भी इसका खुलासा हुआ है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे