दादरी पुलिस और एसओजी की टीम ने मुठभेड़ में चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, टाटा 407 सहित अवैध हथियार भी बरामद

ग्रेटर नोएडा के दादरी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक मुठभेड़ में दादरी पुलिस और एसओजी की टीम ने चार शातिर बदमाशों को पकड़ लिया। इस दौरान चारों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने उपचार के लिए सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार चारों बदमाशों की पहचान हरपाल, रहीस, सोनू और नसीम के रूप में हुई है। इनके पास से टाटा-407, 4 तमंचे सहित कई हजार रूपये बदामद हुए हैं। सभी लोगों का आपराधिक इतिहास रहा है। इन लोगों ने दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में भैंस चोरी और लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पिछले दिनों भी इन लोगों ने दादरी के पल्ला गांव में एक परिवार को बंधक बना कर दो भैंस और घर में रखे जेवरात लेकर फरार हो गए थे।