Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

दांत की परेशानी से मिलेगा छुटकारा, अगर रखें कुछ बातों का ख्याल

दांत में दर्द की परेशानी अधिकतर लोगों में देखने को मिलती हैं। खान-पान में शुध्दता और दांतों की सफाई नियमित न होने के कारण यह बीमारी का विस्तार बढ़ रहा हैं। दांत से जुड़ी कोई समस्या हो तो नजदीकी दंत रोग विशेषज्ञ को दिखाना चाहिए। लोग कभी-कभी घरेलू उपचार करने लगते हैं। दांत शरीर का मुख्य पार्ट होता हैं। दंत रोग विशेषज्ञ ने आयुर्वैदिक उपचार में कुछ घरेलू नुस्खे बताए हैं। जिनका पूर्ण रूप से समाधान होने की गारंटी नहीं हैं। अमरूद के ताजा पत्तों को धुलकर दिन में तीन बार चबाने से दर्द से निजात मिल सकती हैं। लहसुन के प्रयोग में दो कलियों को चबाने से भी दर्द में आराम हो सकता हैं। तीन चुटकी हींग में चार बूंद नीबू का रस मिलाकर मसाज़ करने से आराम मिलता हैं। लौंग के पाउडर को दांत के नीचे दबाने से राहत मिलती हैं। एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच सेंधा नमक डालकर कुल्ला करने से निजात मिलती हैं। ब्रांडी का ऑयल को कॉटन में लगाकर दांत के नीचे दबाने से राहत मिलती हैं। आलू की स्लाइस पंद्रह मिनट तक दबाकर रखने से आराम मिलता हैं। सरसों की 6 बूंद तेल और एक चम्मच आयोडीन नमक मिलाकर मसाज़ करने से राहत भरी सांस मिलती हैं। अदरक पेस्ट से दांतो में राहत मिलती हैं। टी बैग्स में टैनिन नामक तत्व होने के कारण दांतों में रामबाण का काम करता हैं।

Exit mobile version