Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

दम तोड़ती सांसो के लिए सरकार ने बनाए विशेष प्लान, नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी

देश के 12 राज्यों को कोरोना ने कुछ इस तरह अपनी चपेट में लिया है जीने के लिए सबसे महत्वपुर्ण इकाई ऑक्सीजन की कमी हो गई है। अस्पतालों में मरीजों को बेड न होने जैसी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार ने दम तोड़ती सांसो को बचाने के लिए विशेष योजनाएं बनाई हैं। कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रोजाना बेड और ऑक्सीजन की किल्लत से लोग दम तोड़ रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है कि, वह ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए इसका इंपोर्ट करेगी। फिलहाल 50 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन इंपोर्ट की जाएगी। पीएम केयर्स फंड के तहत देश में 100 नए अस्पताल बनाए जा रहे हैं जिनमें उनके अपने ऑक्सीजन प्लांट लगे होंगे। दिल्ली में गुरुवार को हुई EG2 की बैठक में देश में अनिवार्य मेडिकल उपकरणों और ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में तीन बड़े फैसले लिए जिनमें से सबसे बड़ा फैसला यह लिया गया है कि, सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में ऑक्सीजन की उपलब्धता की जाएगी। बता दें कि, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, तमिलनाडू, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कोरोना का कहर बरपा रहा है।

Exit mobile version