थ्रीडी प्रिंटिंग मास्क करेगा कोरोना को निष्क्रिय, पुणे की एक स्टार्ट-अप फर्म ने किया तैयार

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पूरी दुनिया परेशान है। इस लहर में दुनिया भर में कोरोना वायरस के कई वैरिएंट सामने आए हैं। इन खबरों ने दुनिया को दहस्त में डाल दिया है। इसी सब के बीच पुणे की एक स्टांर्ट-अप फर्म ने खास तरह का मास्क तैयार किया है। यह थ्रीडी प्रिंटिंग और दवाओं के सम्मिश्रण से तैयार किया गया मास्क अपने संपर्क में आने वाले विषाणुओं को निष्क्रिय कर देता है। थिंक्र टेक्नॉलोजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक इस कंपनी ने यह मास्क विकसित किया है। द्वारा विकसित इन मास्कों पर विषाणु रोधक एजेंट का लेप होता है। वैसे ये एजेंट विषाणुनाशक कहलाते हैं। डीएसटी ने बताया कि परीक्षण करके दर्शाया गया कि यह लेप सार्स-कोव-2 को निष्क्रिय कर देता है। विभाग के अनुसार लेप में उपयोग लायी गयी सामग्री सोडियम ओलेफिन सल्फोनेट आधारित मिश्रण है।

About Post Author