तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, चोट के कारण तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन बाहर

7 जनवरी को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन पसलियों में चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरे टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। बताया गया है कि तेज गैंदबाज घर में फिसलने के कारण चोटिल हो गए थे। हालांकि अभी तक उनके स्थान पर किसी भी खिलाड़ी का चयन नहीं किया गया है। हालांकि पैटिंसन टेस्ट सीरीज के पहले दोनो मुकाबलो में भी नहीं खेले थे।