तीन दिवसीय जम्मू दौरे पर कांग्रेस नेता ने पेगासस कांड पर सरकार को घेरा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद इस वक्त अपने तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को जम्मू पहुंचे हैं। इस दौरान वे कांग्रेस के सभी नेताओं और पार्टी के समर्थक दलों से मुलाकात कर रहे हैं। तीन द्वसीय दौरे के पहले दिन उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को पेगासस मुद्दे पर घेरा है। उन्होंने कहा, इस मामले पर संसद में मांग हो रही है ये लंबी चौंड़ी बहस है।
मालूम हो, संसद में चल रहे मानसून सत्र के दौरान विपक्ष सरकार से पेगासस जासूसी कांड को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार इस मुद्दे से अपना पलड़ा झाड़ती दिख रही है। जिसके चलते संसद में विपक्ष जमकर हंगामा करता है और सदन को कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ता है।
वहीं, दूसरी ओर आजाद ने जम्मू और आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश के कारण हुई भूस्खलन की घटना और उनमें मारे गए लोगों के प्रति दुख जाहिर करते हुए प्रदेश की सरकारों से मांग की है कि प्रभावित लोगों का ध्यान रखें।

About Post Author