तबलीगी जमात के लोगों ने दिल्ली में बढ़ाई कोरोना के संक्रमितों की संख्या

भारत की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की गिनती लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 10 दिनों में दिल्ली में लगभग 87 फीसदी लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मीलें हैं और 12 लोगों की मौत हुई है। लेकिन इन 10 दिनों से पहले यह आंकड़ा काफी कम था। इस आंकड़े के बढ़ने की वजह तबलीगी जामत को बताया जा रहा है।दिल्ली में सबसे पहला कोरोनवायरस संक्रमित मरीज़ 2 मार्च को मिला था। 2 मार्च से 31 मार्च तक रोजाना लगभग 4 से 5 मरीज ही संक्रमित मिल रहे थे। लेकिन उसके बाद यह आंकड़ा तेज़ी से बढ़ रहा है। 30 मार्च को निजामुद्दीन स्थित मरकज के तबलीगी जमातीयों को बाहर निकाला गया था। सभी जमातियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस दिन से लगातार कम के कम 58 से 50 तबलीगी जमाती संक्रमित मिल रहे हैं। इन 10 दिन में 783 लोग संक्रमित मिल चुके हैं और अब तक 12 मरीज अपना दम तोड़ चुके हैं। अगर अब तक कि बात करें तो दिल्ली में 65 फीसदी संक्रमित मरीज तबलीगी जमात के हैं और मरने वालों में भी 30 फीसदी जमाती ही हैं। शुक्रवार को दिल्ली में एक ही दिन में अबतक के सबसे अधिक 183 संक्रमित मरीज मिले थे। जिसके बाद कोरोनवायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा 903 हो गया है और 14 लोगों की मौत हो चुकी है। अगर बीते 10 दिनों की बात करें तो संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ा रहा है। पहले दिन 32 लोग, दूसरे दिन 141 लोग, तीसरे दिन 93, चौथे दिन 59, पांचवें दिन 58, छठवें दिन 22, सातवें दिन 51, आठवें दिन 93, नौंवें दिन 51 और दसवें दिन 183 लोग संक्रमित मिलें हैं।

About Post Author