डॉन छोटा राजन की भतीजी प्रियदर्शिनी जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार

जबरन वसूली मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की भतीजी प्रियदर्शिनी निकलजे को पुणे पुलिस की अपराध शाखा ने वानोवरी से गिरफ्तार किया है। इससे पहले सीबीआई ने 22 जनवरी को छोटा राजन और उसके सहयोगियों के खिलाफ हत्या, जबरन वसूली और आपराधिक साजिश के आरोप में चार नए मामले दर्ज किए गए थे। जबरन वसूली के मामले में पुलिस पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है वहीं दूसरे लोगों की तलाश की जा रही है। बता दें कि 2015 में छोटा राजन को इंडोनेशिया से गिरफ्तार कर दिल्ली की तिहाड़ जेल भेज दिया था। पिछले दिनों छोटा राजन की मौत की खबर आई थी जो कि बाद में झूठी निकली। ताजा जानकारी के अनुसार डॉन छोटा राजन कोरोना संक्रमित है। कोरोना को लेकर 14 दिनों तक उसका इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुआ था।

About Post Author

आप चूक गए होंगे