टेलेंट हंट के जरिए अल्पसंखयक नेताओं को पार्टी में शामिल करेगी कांग्रेस

लोकसभा चुनाव में हारने के बाद कांग्रेस ने भले ही कई मुसीबतों का सामना किया हो लेकिन अब कांग्रेस की महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी अपनी पार्टी को मजबूत करने की कवायद में जुटी हुई हैं। कांग्रेस के अंदरूनी हालातों को मजबूत करने के लिए और पार्टी में बड़े बदलाव लाने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है।

सूबे में कुछ नए अल्पसंखयक नेताओं को जोड़ने के लिए पार्टी टेलेंट हंट का सहारा लेगी और उनकी काबिलियत के लिहाज से उन्हें पार्टी में जगह देगी। कांग्रेस ने नई कमेटियों को बनाने की कवायद शुरू कर दी है। अब पार्टी में सालों से काम कर रहे बुजूर्ग नेताओं को हटाकर 40 वर्ष से कम उम्र के अल्पसंखयकों को मौका दिया जाएगा। इस टेलेंट हंट में पहले नेताओं के बायोडाटा लिए जाएंगे, जिनमें उन्होंने समाज के लिए क्या-क्या कार्य किया है, उसका पूरा रिकॉर्ड और तस्वीर होगी जो टैलेंट हंट करने वाली टीम को दिखानी होगी।

About Post Author