झारखंड के बाद यूपी में उठी विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरे की मांग

झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरे की मांग को मंजूरी मिलते ही उत्तर प्रदेश के विधायकों ने भी विधानसभा परिसर में प्रेयर रुम की मांग कर दी है। दरअसल, सपा से विधायक इरफान सोलंकी ने सोमवार को मांग की थी कि विधानसभा में नमाज के लिए एक अलग कमरा आवंटित किया जाए। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष नारायण दीक्षित से विधानसभा सदन में नमाज के लिए एक अलग कमरे की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने तर्क दिया है कि यूपी के तमाम विधायकों को सत्र के दौरान इबादत के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्हें सत्र को छोड़कर मस्जिद की ओर भागना पड़ता है इसलिए यदि सदन में ही एक कमरा इबादत के लिए बना दिया जाए तो लोगों को लाभ होगा। इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए इरफान सोलंकी ने बताया कि “इबादत भी जरूरी है और विधानसभा सत्र भी जरूरी है। विधानसभा में प्रार्थना के लिए जगह बननी चाहिए। इरफान ने मुस्लिम विधायकों की समस्याओं को उजागर करते हुए बताया कि ने मुस्लिम विधायकों को सत्र छोड़कर मस्जिदों में नमाज के लिए जाना पड़ता है। विधानसभा अध्यक्ष अगर चाहें तो एक छोटा सा कमरा इबादत के लिए बनवा दें। उन्होंने कहा कि इससे ना तो किसी को हानि होगी और ना ही कोई परेशानी। गौरतलब है कि इससे पहले झारखंड में नमाज के लिए स्पीकर कमरा आवंटित कर चुके हैं। हालांकि, विपक्षी दल बीजेपी ने स्पीकर के फैसले का विरोध भी किया है। अक्सर पार्टियों में हिंदू बनाम मुस्लिम की राजनीति होती रहती है। नेताओं का धर्म को लेकर सामान्य मुद्दा बन गया है। देखना ये होगा कि क्या हिंदू विचारक सीएम मुस्लिम को नमाज के लिए अलग रूम का प्रबंध करेंगे, या नहीं।