जोधपुर की मिल्कमेन कॉलोनी में एक ही परिवार के चार लोग जिंदा जले, पुलिस जांच में जुटी

राजस्थान के जोधपुर से एक दहलाने वाली खबर से लोग सहम गए हैं। जानकारी के अनुसार रविवार रात मिल्कमेन कॉलोनी के एक मकान में आग लग गई। इस हादसे में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक घर के अंदर घुसने पर एक कमरे में उन्हें चार लोगों के कंकाल बरामद हुए। मरने वालों में बुजुर्ग दपंती और उनकी दो बेटियां थीं, जिनकी आग लगने के कारण मौत हो गई। आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चला है। पड़ोसियों ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी, दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर में रहने वालों की जलकर मौत हो चुकी थी।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में एक, परिवार के मुखिया 75 वर्षीय सुभाष चौधरी काजरी के रिटायर्ड ऑफिसर थे। रविवार की देर रात चौधरी के घर में आग लगने के कारण 70 साल की उनकी पत्नी नीलम चौधरी, 50 साल की बेटी बेटी पल्लवी चौधरी और 45 साल की बेटी लावण्या चौधरी जीवित ही जल गईं। पुलिस को भी प्रथमदृष्टया पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। क्योंकि घर में रहने वाले चार लोगों में से तीन सदस्य शारीरिक अक्षम थे। चंडीगढ ब्याही उनकी एक लड़की को हादसे की सूचना दे दी गई है.

About Post Author

आप चूक गए होंगे