जम्मू के मिलिट्री स्टेशन पर दिखे दो संदिग्ध ड्रोन, सेना ने कई राउंड फायरिंग की, सर्च आपरेशन जारी

जम्मू में एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमले के बाद सोमवार सुबह करीब तीन बजे के करीब मिलिट्री स्टेशन के पास भी दो ड्रोन देखे गए हैं। सेना ने तुरंत एक्शन लेते हुए ड्रोन पर 20 राउंड से अधिक गोलियां चलाई। इसके के बाद ड्रोन गायब हो गए। इनको खोजने के लिए सेना तलाशी अभियान चला रही है,लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पर मौके पर पहुंच चुकी है। जम्मू-कश्मीर के नेशनल हाइवे पर पुलिस वाहनों की तलाशी ले रही है। इससे पहले रविवार आधी रात को हाई सिक्योरिटी वाले एयरफोर्स स्टेशन में दो धमाके हुए। हमले में एयरफोर्स स्टेशन की एक इमारत की छत में सुराख हो गया। एयरफोर्स स्टेशन धमाके में पता चला है कि आतंकी तननीकी एयरपोर्ट में खड़े विमानों को निशाना बनाना चाहते थे। इन धमाकों के लिए दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

About Post Author