जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को किया ढ़ेर, तीन जवान घायल

जम्मू–कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस दौरान तीन भारतीय जवान भी घायल हो गए हैं। घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। एनकाउंटर में ढेर हुए आतंकियों की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक बांदीपोरा के सोकबाबा वन क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर 13 आरआर और सीआरपीएफ की संयुंक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घर कर आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो उन्होंने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सामने से फायरिंग होने पर जवानों ने ताबड़-तोड़ गोलियों से दो आतंकियों को छलनी कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इससे पहले उत्तरी कश्मीर के सोपोर में मुठभेड़ के दौरान लश्कर के कमांडर समेत दो आतकियों को ढेर किया गया था। जिनके पास दो एके 56, 4 मैगजीन,136 कारतूस और दो बैग वरामद किए गए थे। सोपोर में आतंकियों की शिनाख्त में फयाज अहमद और शाहीन अहमद के रूप में हुई थी। इन आतंकियों ने अभी तक कई घटनाओं को अंजाम दिया है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे