जनमाष्टमी पर रेशम के धागों से बनी पोशाक पहनेंगे राधाकृष्ण

कृष्ण जन्माष्टमी के लिए राधाकृष्ण की सुंदर पोशाक तैयार हो चुकी है। इस पोशाक को कारीगर पिछले सात महीनों से तैयार कर रहे थे। इसी पोशाक को पहनकर कृष्ण जन्माष्टमी को सवेरे राधाकृष्ण धारण करेंगे और आरती के वक्त भक्तों को नई पोशाक पहनकर दर्शन देंगे। इस बार पोशाक में ज्यादा से ज्यादा रेशम के धागों का इस्तेमाल किया गया है। सबसे खास बात यह है की हर वर्ष पोशाक दान करने में लाखों भक्तो में से किसी एक को ही मोका मिलता है। इस बार यह मौका मथुरा निवासी सरोजसिंह व सिशुपाल सिंह को मिला है। ये दोनों बचपन से ही हर रोज श्रीकृष्ण के दर्शन करने आते हैं। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवक संस्थान के अध्यक्ष वीके सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि पोशाक का नाम “हरि चंद्रिका” है। इसको बनाने में सात कारीगरों ने पिछले सात महीनों से दिन-रात काम किया है। इस पोशाक में जरी, सिल्क और रेशम के धागों का प्रयोग हुआ है। गौरतलब है, इस वर्ष 30 अगस्त को भगवन श्रीकृष्ण 5247 साल के होने जा रहे हैं। हिंदू पंचाग के अनुसार भादप्रद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मध्यरात्रि में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे